*स्थान* - *श्रावस्ती उत्तर - प्रदेश।*



ग्राम शाहपुर बरगद वा में नाली का निर्माण ना होने से ग्रामीणों को   करना पड़ता है काफी परेशानियों का सामना।*

*एंकर* - मामला उत्तर - प्रदेश के श्रावस्ती जिले के विकाश खण्ड सिरसिया का है। यह पर कई जगह पर नालियों का निर्माण नहीं किया गया है जिससे ग्रामीणों को काफी ज्यादा मुसीबत का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर नालियों का निर्माण नहीं करतें है। इस जगह को कभी अधिकारी देखने तक नहीं आते है। और अगर कोई जांच के दौरान आता है तो उसे बाद में चन्द पैसे देकर समझा बुझा देते हैं और उनसे बता देते है कि आप इस मैटर में मत पड़िए। आज श्रावस्ती के अधिकारी सिर्फ पैसों पर बिकने लगे है उनसे गांव के विकाश से कोई मतलब नहीं है   । उनका कहना है  की हम लोग थोड़ी यहां रहने आएंगे । आज ऐसी भ्रष्ट कर्मचारियों के कारण हमारा भारत आज भी विकसित नहीं है सिर्फ विकासशील बन कर रह गया और आगे अगर ऐसा ही रहा विकाश नहीं हो पाएगा।अब देखना यह है कि प्रशासन इस पर कितना कार्यवाही करती है।

श्रावस्ती ब्यूरो रामकृष्ण वर्मा की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने