गाजियाबाद का नाम परिवर्तन की मांग...
दिनांक 9 दिसम्बर को गाजी शब्द को देशनिकाला हो अभियान के अंतर्गत ज्ञानखंड इंदिरापुरम गाजियाबाद में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठक का आयोजन प्रदीप उनियाल के संयोजन में किया गया। जिसमे गाजियाबाद के नाम परिवर्तन अभियान के संयोजक संदीप त्यागी रसम ने नफरत के प्रतीक गाजी शब्द के साथ बसाये गये शहर गाजियाबाद का नाम बदलकर गाजी मुक्त नाम प्रदान करने में सहयोग की मांग की। जिसे उपस्थित रहे सभी गणमान्य जनों ने शपथ लेकर समर्थन करने साथ निभाने का वादा किया, व हर कालोनी में बैठको की लंबी सूची तैयार कर हर स्तर पर सहयोग मांगने में सहभागी बनने का आश्वासन दिया, व एक बडी मानव श्रंखला बनाकर इस विषय पर संदीप त्यागी रसम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडे रहने की बात कही।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियो के साथ संदीप त्यागी रसम, प्रदीप उनियाल, विनीत हिन्दू, अनिल भारद्वाज, रविन्द्र मिश्रा, शोभाराम शर्मा, अशोक, सतीश चौहान, प्रवेश गुप्ता ,विक्की तोमर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know