बलरामपुर /जनपद का  पूरा पचपेडवा नगर कसाई बाड़ा बनता जा रहा है । पचपेडवा चौराहे पर खुले आम बिना परमिशन क़े मुर्गा ,मछली, बकरे काटे जा रहे है । आये  दिन यहाँ गंदगी का अम्बार बना रहता है । 
जिले क़े  पचपेडवा और जुडीकुईया के नहर के पास  मेन हाईवे पर बिना शासन की अनुमति क़े मुर्गा, मछली काटे जा रहे है  इससे आम जन मे रोष व्याप्त हैै । गोश्त माँस बिक्री क़े लिए अनधिकृत रूप से एक नया मार्केट तैयार कर दिया गया है ।अब यहाँ गंदगी बराबर बनी रहती है।  इधर से आने जाने वालों क़े लिए अत्यधिक बदबू से राह चलना दूभर हो जा रहा हैै । 
 लेकिन पचपेडवा  प्रशासन आंखे बंद किए  हुऐ है । एक बड़ा सवाल यह हैै कि क्या सार्वजिक रोड ही मांस बेचने के लिऐ बचा हैै  । क्या योगी जी क़े आदेश का कोई असर नही हैै जिसमें ये कहा गया हैै कि सार्वजनिक स्थलों पर माँस बिक्री ना कि जाय । 
अब बड़ा सवाल यह भी हैै कि आखिर प्रशासन की क्या मजबूरी है कि आज तक अवैध माँस विक्रेताओं पर कोई विधिक k कर्यावाही नही की गई । और सार्वजनिक स्थलों से इन्हें आखिर  हटवाया क्यूं नही गया। 
आनन्द मिश्रा 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने