अम्बेडकर नगर ÷ उत्तर प्रदेश शासन ने बच्चों के शिक्षा की नींव को बेहतर बनाने में प्रशंसनीय कार्य करते हुए उनके शिक्षा दीक्षा के साथ साथ उनके ड्रेस,जूता मोजा,भोजन,कापी किताब,बैग के साथ बच्चों को ठंड से बचने के लिए स्वेटर की व्यवस्था किया है। शिक्षा देश के विकास को गति प्रदान करता है।
उपरोक्त विचार भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने अपने गोद लिए कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुलेम पुर शिक्षा खण्ड टांडा विधान सभा टांडा में बच्चों को स्वेटर वितरित करते हुए व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार शिक्षा के प्रति काफी गंभीर है। शिक्षा जगत में भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में अभूत पूर्व कार्य किया है जिसका दूर गामी परिणाम डेश की प्रगति के रुप में देखने को मिलेगा।
स्वेटर वितरित करने के अवसर पर प्राध्यापिका नहिदा, प्राध्यापक राज कमल, सहायक अध्यापक विद्यावती, नफीस फात्मा, फहमिहा खातून, शाहिना खातून,पूजा श्रीवास्तव, श्याम जायसवाल,शिक्षा मित्र रेनू देवी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know