वारदाना लाने के बाबजूद भी नहीं बिक रहा किसान का धान।
औरैया // 15 अक्टूबर से शुरू हुई धान खरीद रफ्तार नहीं पकड़ पा रही है किसान अपना वारदाना लेकर पहुंच कर रहे हैं इसके बाबजूद भी उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है दो तीन दिन इंतजार करने के बावजूद समस्या का हल नहीं हो रहा है वहीं प्राइवेट आढ़तों पर जमकर खरीदारी हो रही है किसान जिम्मेदार अधिकारियों को अपनी समस्याएं बता रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है सरकार ने किसानों से 1868 रुपये प्रति क्विटल सामान्य धान खरीद की कीमत तय की है इसके विपरीत मंडी समिति में 1300 रुपये प्रति क्विटल अर्थात 13 रुपये प्रति किलो धान बेचने को किसान विवश हैं धान खरीद की लचर व्यवस्था से परेशान किसान ऑनलाइन भी कराने से परहेज कर रहे हैं यहाँ तक की किसान वारदाना लेकर क्रय केंद्र पर पहुंच रहे हैं, लेकिन फिर भी उन्हें इंतजार करना पड़ रहा है। शासन की ओर से इस बार पचास हजार मीट्रिक टन लक्ष्य निर्धारित किया गया है अभी 50 फीसदी लक्ष्य पूरा किया जा चुका है 11 क्रय केंद्र कम होने के बाद किसानों की और समस्याएं बढ़ गई हैं शासन को क्रय केंद्र बढ़ाए जाने के लिए पत्र लिखा जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई आदेश या सुनवाई नहीं हुयी हैं।
जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
औरैया
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know