भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे फिट इंडिया कैम्पेन  के अंतर्गत  रियो चंडीगढ, आईएएमबीएसएस, खेल भारती चंडीगढ  एवं एसएपीटी इंडिया द्वारा  संयुक्त  रूप से बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन पीजीआई चंडीगढ के जाकिर हाल में 25 से 27 दिसंबर तक करवाया  गया। कार्यक्रम में पद्म श्री प्रोफेसर जगत राम ,निर्देशक , पीजीआई चंडीगढ, डा0 राकेश  मलिक , उप निदेशक, पंजाब युनिवर्सिटी  द्वारा  कार्यक्रम के विजेताओं एवं  प्रतिभागियों का सम्मान किया गया। निर्देशक पीजीआई ने युवाओ  से फिट और स्वस्थ  रहने का आवाह्न किया । कार्यक्रम का उद्घाटन प्रो0 बलजिंदर जी , स्पोर्ट्स इंचार्ज, पीजीआई चंडीगढ, एडवोकेट बलजिंदर सिंह जी ,अधिवक्ता  , हाई कोर्ट द्वारा  किया गया। कार्यक्रम में कई युवाओ  ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।इस मौके पर राइजिंग इंडिया यूथ आर्गनाइजेशन (रियो) ,चंडीगढ के प्रदेश संयोजक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएपीटी श्री अनिरुद्ध उनियाल ने बताया कि फिट इडिया से हिट इंडिया के संकल्प  के साथ वह आगे बढ़ रहे हैं। साथ ही किस प्रकार  से युवाओ का शारीरिक, मानसिक एवं सर्वांगीण विकास हो यही इस कार्यक्रम का लक्ष्य  है। कार्यक्रम में डा0 उज्जवल, अध्यक्ष आईएएमबीएसएस, सुनील दत्त  जी संयोजक खेल भारती, जयंत जी खेल भारती ,श्री शिवम शर्मा, महासचिव एसएपीटी, आदि कई गणमान्य लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज  कराई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने