गैसड़ी बलरामपुर
स्थानीय थाना गौरा चौराहा के ग्राम सींगनाथ पड़खुडी़ मे चल अचल सम्पत्ति का फर्जी तरीके से रजिस्ट्री वसीयत करा लेने का मामला प्रकाश मे आया है मृतक की पत्नी पतरका 85 वर्षीय ने पट्टीदार पर आरोप लगाया है कि मेरे जीवित होते हुए सारी चल अचल सम्पत्ति को धोखाधड़ी के सहारे रजिस्ट्री वसीयत लिखा लिए है गौर तलब हो कि धन के लोभी 85 वर्षीय वृद्ध महिला पतरका की जिंदगी की जरा भी सोच नही की दवा कराने के बहाने ले गये थे पीड़िता के पति रामनाथ पुत्र मनोरथ का मृत्यु हो चुका है मृतक का सगा भतीजा घनश्याम उर्फ पुजारी बीमारी हालात मे रामनाथ को अस्पताल न ले जाकर बल्कि तहसील तुलसीपुर में ले जाकर फर्जी तरीके से पीड़िता व प्रशासनिक अधिकारियों को गुमराह करके मृतक रामनाथ के जमीन जायदाद को रजिस्ट्री वसीयत लिखा लिया / रजिस्ट्री वसीयत कराते समय जालसाजी करने मे किसी तरह से कोताही नही बरती यहां तक कि मृतक के पत्नी को गवाह के रूप मे पेश कर दिया और दवा कराने के नाम पर निसानी अंगूठे लगवा लिया गया तथा आधार कार्ड , बैंक पास बुक अस्पताल मे दिखाने के नाम पर पीड़िता से ले लिया गया जिसे पीड़िता को आज तक वापस नही लौटाया गया / उक्त प्रकरण की जानकारी मृतक के जीवित पत्नी पतरका को मिली तब से वह न्याय के लिए आला अधिकारियों का दरवाजा खटखटा रही हैं इतना ही नही वृद्ध महिला के घर मे ताला भी लगा दिया है जिससे पीड़िता अपने घरों मे भी प्रवेश नही कर पा रही है बेसहारा पीड़िता फूटी कौड़ी के लिए तरस रही है और ठंडक मे रात गुजारना मील का पत्थर साबित हो रहा है ऐसे जालसाजों को सलाखों के पीछे होना चाहिए था जो खुलेआम प्रशासन को चुनौती देकर घूम रहे हैं देखना अब यह है कि पीड़िता न्याय पाने तक जीवित रह पाती है या नही / उक्त प्रकरण के सम्बन्ध मे थाना गौरा चौराहा के प्रभारी निरीक्षक विवेक मलिक ने बताया कि वृद्ध महिला की शिकायती प्रार्थना पत्र मिली है कार्यवाही के लिए उपनिरीक्षक को निर्देशित किया गया है शीघ्र ही वृद्ध महिला को न्याय मिल जायेगा।
बलरामपुर ब्यूरो हेड आनंद मिश्रा की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know