*आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 127728*


बहराइच 22 दिसम्बर। एल-1 सीएचसी चित्तौरा में कुल बेड की क्षमता 40 बेड है। यहां पर भर्ती मरीजों की संख्या शून्य है तथा 40 बेड खाली हंै। एल-2 एवं ंकेयर हास्पिटल की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि महिला पाॅलीटेक्निक रिसिया मोड एल-1 हास्पिटल की क्षमता 250 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या शून्य है तथा 250 बेड खाली हैं। कोविड-19 एल-2 ए.एस.एम.सी. की क्षमता 113 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या 00 है तथा 113 बेड खाली हैं। इस प्रकार एल-1, एल-2 एवं केयर हास्पिटल की कुल क्षमता 403 बेड के सापेक्ष भर्ती मरीजों की संख्या 00 है तथा 403 बेड खाली हैं। जबकि लखनऊ में 21, बाराबंकी में 02 तथा होम आईसोलेशन में कुल 58 मरीज हैं।
सैम्पल जाॅच का विवरण देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुल भेजे गये सैम्पल 242871 कुल प्राप्त रिपोर्ट 242068 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 4025 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 238043 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 1739 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 09 आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 1640 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 803 है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आर.टी.पी.सी.आर. कुल भेजे गये सैम्पल 107247 कुल प्राप्त रिपोर्ट 106444 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 2032 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 104412 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 848 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 08 आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 750 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 803 है। इसी प्रकार ट्रू-नाट द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 6367 कुल प्राप्त रिपोर्ट 6367 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 464 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 5903 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 11 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या शून्य, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 11 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। जबकि एंटीजन द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 129257 कुल प्राप्त रिपोर्ट 129257 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 1529 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 127728 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 880 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 01, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 879 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। अन्य राज्य/जनपद से आये हुए यात्रियों के सेम्पुलों की संख्या 116 है। बाहर से आये हुए व्यक्तियों में पाजिटिव व्यक्तियों की संख्या शून्य है।

ट्रीटमेन्ट का विवरण देते हुए सी.एम.ओ. ने बताया कि कुल पाजिटिव केस प्रारम्भ से 4025 कुल ठीक हुए केस 1534, आज डिस्चार्ज व्यक्ति 00, कुल मृतक संख्या 74, होम आईसोलेशन ओवर 2334 तथा कुल ऐक्टिव केस की संख्या 83 है।
सी.एम.ओ. ने बताया कि एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन की संख्या 34 है जिसमें तहसील कैसरगंज में 05, महसी में 07, नानपारा में 07, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 03, पयागपुर 03 तथा तहसील सदर 09 हैं। सी.एम.ओ. ने बताया कि आज घोषित कन्टेनमेन्ट जोन 04 हैं जिसमें तहसील कैसरगंज में 01, महसी में शून्य, नानपारा में 02, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में शून्य,, पयागपुर में शून्य, सदर बहराइच में 01 है। सीएमओ ने यह भी बताया कि उनके कार्यालय में 24 घण्टे चिकित्सकों की टीम सहित जनमानस की सहायता हेतु कन्ट्रोल रूम संचालित है। जिसका दूरभाष नम्बर 05252-232417 तथा मो.न. 9369842855 व 8881324365 है।

सी.एम.ओ. ने यह भी बताया कि कोविड-19 जांच हेतु पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक जिला चिकित्सालय बहराइच, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक, यूनानी चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर, नानपारा, रिसिया, चर्दा, चित्तौरा, पयागपुर, विशेश्वरगंज, हुजूरपुर, जरवल, कैसरगंज, फखरपुर, शिवपुर, तेजवापुर व महसी में स्टेटिक बूथ बनाया गया है।

बहराइच ब्यूरो रामकुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने