सुर्खियों में बना है लगातार तहसील तिलोई आक्रोशित अधिवक्ताओं को मनाने का एडीएम का मंसूबा फेल


लेखपाल व तहसीलदार के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाने पर अड़े अधिवक्ता 


अमेठी के तहसील तिलोई में वकीलों व लेखपालों के बीच विगत  शुक्रवार को हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा बुधवार को दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता करवाने पहुंची एडीएम वंदिता श्रीवास्तव का मंसूबा पूरी तरह से फेल हो गया दोनों पक्षों के बीच हुई वार्ता के बाद लेखपाल पक्ष मुकदमा वापस लेने को तैयार हो गया लेकिन अपने स्वाभिमान की लड़ाई लड़ रहे तहसील के अधिवक्ता दोषी लेखपालों व विवाद को हवा देने वाले तहसीलदार तिलोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की बात पर अड़े रहे बुधवार को विवाद के छठवें दिन भी तहसील परिसर छावनी में तब्दील दिखा ज्ञात हो कि विगत शुक्रवार को बगैर जांच किए जबरन लेखपाल से वरासत करवाना चाहते थे वकील साहब इसी मामले  को लेकर लेखपालों व वकीलों में जमकर मारपीट हुई थी इस दौरान लेखपालों तहसीलदार की अगुवाई में खुल्ला डंडों,फट्टियों एवं हांकियों का प्रदर्शन किया था वहीं अपने बचाव मे तहसील के अधिवक्ताओं ने भी लेखपालों पर पथराव किया था 
इस पूरे प्रकरण में स्थानीय पुलिस ने लेखपाल वेद प्रकाश की तहरीर पर अधिवक्ता श्याम मूर्ति,रामू,मनोज,पवन शुक्ला,विजय शुक्ला के विरूद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था लेकिन वह चाहे जिले के उच्चाधिकारियों का दबाव हो या फिर राजनितिक दबाव इस पूरे घटनाक्रम में वकीलों की तरफ से स्थानीय  पुलिस ने किसी भी लेखपाल के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत नहीं किया था सनद रहे कि तहसील तिलोई में लेखपालों व वकीलों के बीच उत्पन्न हुआ विवाद दिन बा दिन तूल पकड़ता जा रहा है बुधवार को एडीएम वंदिता श्रीवास्तव की दोनों पक्षों के बीच हुई वार्ता का निष्कर्ष सिफर रहा अधिवक्ताओं का कहना था कि उक्त घटनाक्रम में हो रही मनमानी नहीं चलेगी जब तक अधिवक्ताओं की तरफ से दोषी लेखपालों व तहसीलदार के विरूद्ध  मुकदमा पंजीकृत नहीं किया जायेगा तब यह लड़ाई यूं ही जारी रहेगी हम आपको बताना चाहेंगे कि यह मामला कोई पहली बार नहीं हुआ है पहले भी अधिवक्ता व लेखपाल के बीच पहले भी इसी तरह जंग हो चुकी है 



अमेठी से संतोष त्रिपाठी की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने