बाराबंकी : थाना व चौकियों पर किए जा रहे मधुमक्खी पालन से पुलिस विभाग की आमदनी होने लगी है। कोतवाली नगर की पुलिस चौकी मोहम्मदपुर के बाद कोठी थाने में बुधवार को डीएम-एसपी की मौजूदगी में मधु निकाला गया। इस मौके पर एसपी ने मधुपालन की उपयोगिता बताई और इसको बढ़ाने की अपील की।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविद चतुर्वेदी बुधवार को जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह के साथ कोठी थाने पहुंचे। एसपी ने थाने में हो रहे मधुमक्खी पालन के बॉक्सों से शहद निकलवाया। मधुमक्खी पालन करने वाले वहां के चौकीदारों को और जागरूक किया। इस मौके पर वहां मौजूद
लोगों को एसपी ने बताया की मधुमक्खी पालन से सेहत के साथ-साथ आर्थिक स्थिति भी सुधर सकती है।
इस रोजगार को लोगों तेजी से अपना रहे हैं। इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जुड़ना चाहिए जो लाभकारी रहेगा। कोविड-19 कोरोना वायरस के इस दौर में मधुमक्खी पालन जैसे काम करने की आवश्यकता है। डीएम व एसपी ने कोठी ग्राम प्रधान महेजबी को समूह बनाकर इससे जोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम के बाद डीएम व एसपी ने थाने का निरीक्षण भी किया। थाने के कंप्यूटर कक्ष, कांस्टेबल आवास, महिला हेल्प डेस्क सहित रख रखाव का निरीक्षण किया। इस मौके पर कोठी थानाध्यक्ष रितेश कुमार पांडेय, एसआई रमेश चंद्र, राममूर्ति कनौजिया, अमित कुमार, प्रियांशु, कांस्टेबल रागिनी दीक्षित सहित कई कर्मचारी व स्थानीय लोग मौजूद थे।
----------------
स्वच्छता रथ देंगे गंदगी व कोरोना से बचने का मंत्र
बाराबंकी : स्वच्छता एवं व्यवहार परिवर्तन कार्यक्रम के तहत बुधवार को रथयात्रा का शुभारंभ किया गया। रथ को बीडीओ विजय कुमार यादव ने हरी झंडी दिखाई। रथ में स्वच्छता संबंधी संवादयुक्त ऑडियो के साथ-साथ फिल्म भी दिखाने की व्यवस्था की गई है। इतना ही नहीं नई तकनीक से निर्मित किए जा रहे शौचालयों के मॉडल भी इस रथ पर प्रदर्शित किए जाएंगे। रथ में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने वाले संदेश लिखे होंगे। प्रोजेक्टर और एलसीडी के माध्यम से जागरूकता संबंधी फिल्म दिखाई जाएगी। स्वच्छता रथ गांव-गांव घूमेंगे। रथ से कोरोना महामारी से बचाव, जागरूकता आदि कार्यक्रम भी प्रसारित किए जाएंगे। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के साथ ग्राम प्रधान, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सफाई कर्मचारी, शिक्षक सहयोग देंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know