चुनार। नगर पालिका सभागार में मंगलवार को स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर सहयोग करने वाले संस्थान प्रमुखों को पालिकाध्यक्ष मंसूर अहमद ने पुरस्कार प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।
स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत नगर पालिका क्षेत्र में स्थित होटल रेस्टोरेंट, चिकित्सालय एवं शिक्षण संस्थानों के स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान स्वच्छता का मानक पूरा करने वाले संस्थानों की मेरिट बनायी गयी। स्थान प्राप्त करने वाले संस्थान प्रमुखों को पुरस्कृत किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में संत थामस स्कूल के प्रिंसिपल फादर विंसेंट परेरा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। पूर्व माध्यमिक विद्यालय चुनार के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार सिंह को द्वितीय स्थान व डॉ. सविता मेमोरियल ग्लोबल एकेडमी के प्रिंसिपल डॉ. वेद प्रकाश सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। चिकित्सा के क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष कुमार सिंह को प्रथम स्थान मिला, देवा फाउंडेशन को द्वितीय स्थान व विवेक हास्पिटल के विवेक दूबे को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। होटल व रेस्टोरेंट के क्षेत्र में अर्पण होटल को प्रथम स्थान व ग्रीन विलेज रेस्टोरेंट को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। स्थान प्राप्त करने वाले सभी संस्थान प्रमुखों को पालिकाध्यक्ष मंसूर अहमद व अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह ने अंग वस्त्रम, शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि नगर की जनता के जागरूकता और संवेदनशीलता के चलते चुनार नगर पालिका को 50 हजार से नीचे की आबादी में स्वच्छता के क्षेत्र में नंबर एक का स्थान मिला है। इस दौरान सफाई निरीक्षक मिथिलेश कुमार, लालमनी, कर निरीक्षक अजीत कुमार, जलकल अवर अभियंता सौरभ सिंह, प्रधान लिपिक शैलेश कुमार सहित सभासद बचाऊ लाल सेठ, राजेश कुमार राजू, राजेन्द्र चौहान, कुंवर सूर्य प्रताप सिंह, सूर्यबली यादव आदि प्रमुख मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know