*अक्सर खराब रहती है आधार कार्ड मशीन*

(बहराइच) रुपईडीहा कस्बे के उपडाक घर की आधार कार्ड बनाने वाली मशीन आए दिन खराब रहती है। इसकी वजह से लोगों के आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। आधार कार्ड न बनने के कारण क्षेत्र के लोग इधर उधर भटक रहे हैं। कुछ दिन पूर्व स्थानीय आर्यावर्त ग्रामीण बैंक मे आधार कार्ड बन रहे थे। अब वहां भी यह सेवा ठप हो गई है। लोगों के लिए एक मात्र डाकघर ही बचा था। कुछ दिन पूर्व डाकघर की मशीन खराब होने की खबरें छपी थी। लगभग एक सप्ताह तक इस मशीन पर काम हुआ। अब यह फिर जवाब दे गई हैं। पोस्ट मास्टर इद्रजीत प्रसाद ने बताया कि मशीन खराब होने की शिकायत बहराइच डाक अधीक्षक से की गई है। नई मशीन आने पर ही आधार कार्ड बनेंगे।



*हिंदू कर्मकांड भवन निर्माण का कार्य शुरू*
रुपईडीहा। पड़ोसी देश नेपाल के नेपालगंज शहर में अंत्येष्टि के पश्चात ग्यारहवां व त्रयोदशी संस्कारों को पूरा कराए जाने के लिए नेपालगंज उप महानगर पालिका वार्ड नं. 8 में भवन निर्माण कराया रहा है। प्रारम्भ में इस भवन के लिए 2 लाख रुपए की व्यवस्था की गई है। जनसहयोग से इसे और महत्वपूर्ण बनाया जाएगा। वार्ड अध्यक्ष सुरेंद्र वैश्य ने बताया कि हिंदू कर्मकांडों के लिए कोई निश्चित स्थान नेपालगंज में नहीं था। यहां पीपल का वृक्ष लगाकर घण्ट बांधने की भी व्यवस्था की जाएगी। इस स्थान पर 11 ब्राह्मणों को भोजन कराने का भवन भी बनाया जाएगा। हिंदू धर्मावलंबियों ने वैश्य के इस कार्य की प्रशंसा की है।

बहराईच ब्यूरो राम कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने