अंबेडकर नगर, 8 दिसम्बर। भारत बंद के आह्वान को लेकर जहां पूरा अमला सतर्क रहा वहीं कुछ किसानों ने धरना प्रदर्शन कर रोड जाम करना चाहा । सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। किसान आंदोलन के आह्वान पर मंगलवार को भारत बंद की योजना थी परंतु यह योजना जलालपुर में धरी की धरी ही रह गई। कहीं भी इसका असर देखने को नहीं मिला। रोजमर्रा की तरह जलालपुर में सभी दुकानें खुली रही और आवागमन जारी रहा। पुलिस प्रशासन के अलर्ट को देखते हुए कोई भी धरना प्रदर्शन का हिम्मत नहीं जुटा पाया लेकिन कुछ किसानों ने जलालपुर मालीपुर रोड पर ब्रह्मलोक मंदिर के पास धरना प्रदर्शन कर रोड जाम करना चाहा। इसी बीच कोतवाल मनीष कुमार सिंह अपने हम राहियो के साथ पहुंच कर उन लोगों को समझा-बुझाकर वापस भेजना चाह रहे थे परंतु किसान कुछ भी सुनने को नहीं तैयार थे जिस पर पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। तत्पश्चात पूरे क्षेत्र में गस्त बढ़ा दिया गया जिससे कोई भी किसान आंदोलन में भाग लेकर किसी प्रकार का माहौल खराब ना कर सके। कोतवाल मनीष कुमार सिंह ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है किसी प्रकार से किसी को धरना प्रदर्शन व रोड जाम करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। जो भी इसके खिलाफ कदम उठाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने