भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मंगलवार को अपनी मंगेतर धनश्री वर्मा के साथ सात फेरे ले लिए। 30 वर्षीय गेंदबाज ने अगस्त में आईपीएल से पहले यूट्यूबर और कोरियोग्राफर धनश्री से सगाई की थी और अब दोनों नई दिल्ली में एक निजी समारोह में परिणय सूत्र में बंध गए। चहल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शादी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हमने किसी मोड़ पर एक साथ सफर शुरू किया और पाया कि हमेशा साथ रहेंगे क्योंकि अनंत काल और उससे भी आगे के समय के लिए हमने साथ जीवन गुजारने का फैसला किया।'
चहल द्वारा तस्वीर शेयर करने और शादी की जानकारी देने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों ने उन्हें अपने-अपने तरीके से शुभकामनाएं और प्रतिक्रियाएं दी। अपने मजाकिया अंदाज के लिए मशहूर चहल की भी लोगों ने खूब खिंचाई की और मिम्स बनाकर मजे लिए। जबकि पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने भी उन्हें बधाइयां दी।
ट्वुिटर पर प्रतिक्रियाएं
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर ने चहल को बधाई देते हुए लिखा, 'इससे फर्क नहीं पड़ता है कि आपने कितने मैच खेलें, लेकिन वह एक ऐसी मैच होगी जहां आप हमेशा आना चाहेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know