वाराणसी में रविवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। गंगा नदी में नाव पलट गई। हादसे में सात लोगों को बचाया गया है। कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। लापता लोगों की खोजबीन के लिए एनडीआरएफ बुलाई गई है। 

बताया जाता है कि छुट्टी का दिन होने के कारण कुछ लोग नाव से घूमने  के लिए निकले थे। इसी दौरान भदैनी घाट के सामने नाव सवार लोगों के सेल्फी लेने की होड़ के कारण नाव अनियंत्रित होकर एक तरफ पलट गई। कई लोग पानी में गिर गए। चीख पुकार मचने पर कई मल्लाह पानी में कूदे और सात लोगों को बचाकर दूसरी नावों पर चढ़ाया गया। मामले की जानकारी मिलते ही अधिकारी और पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। भेलूपुर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश जारी रखी है। कुछ लोगों के अनुसार नौ लोग ही सवार थे। 


वाराणसी के एसपी सि‍टी वि‍कास चंद्र त्रि‍पाठी ने बताया कि‍ तुलसी घाट के पास ये हादसा हुआ है

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने