हिंदी संवाद टीम बाराबंकी ,
गोरखपुर से वापस मैनपुरी जा रहे ट्रक के ड्राइवर व खलासी ट्रक को अयोध्या लखनऊ नेशनल हाईवे के किनारे पेट्रोल पम्प के करीब खड़ा करके सो गए। कुछ देर बाद अचानक नींद खुली तो उन्हें ट्रक चलती मिली। शोर मचाने पर ट्रक पर सवार बदमाशों ने मुंह बंद कर पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा से एक किलोमीटर पहले ट्रक को किनारे लगाकर ड्राइवर व क्लीनर के हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद ड्राइवर के पास मौजूद एक लाख 20 हजार रुपए की नकदी लूट ली। इतना ही नहीं नीचे उतरकर बदमाशों ने जैक लगाकर ट्रक के छह पहिए भी खोल ले गए।
एक लाख बीस हजार भाड़ा लेकर लौट रहे थे ड्राइवर-क्लीनर : फिरोजाबाद जनपद के नानमऊ गांव निवासी सुखनंदन यादव अपने गांव के ही रवि यादव के साथ स्टेशन रोड मैनपुरी स्थित आरएस यादव ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करते हैं। सुखनंदन चालक व रवि यादव परिचालक थे। ट्रक संख्या जीजे12 बीवी 9247 को लेकर दोनों कुछ दिनों पहले गुजरात से छुआरा लादकर गोरखपुर मण्डी के लिए निकले थे। बुधवार की सुबह इन लोगों ने गोरखपुर में छुहारा उतारने के बाद वहां से एक लाख 20 हजार रुपए भाड़ा लेकर वापस मैनपुरी जा रहे थे।
खाना खाने के बाद सोए तो चलती मिली ट्रक : क्लीनर रवि यादव ने बताया कि गोरखपुर से वह लोग अयोध्या के बाद रुदौली थाना क्षेत्र में ढाबे पर खाना खाया। इसके बाद करीब 11 बजे राजमार्ग पर रानीमऊ के निकट नहर पार करने के बाद एक पेट्रोल पंप को देखकर वहीं सड़क के किनारे ट्रक लगा कर दोनों लोग सो गए। रवि ने कहा कि अचानक कुछ देर में जब नींद खुली तो ट्रक चलती मिली। ट्रक को चलते हुए देख उसने सुखनंदन को जगाया। मामला गड़बड़ देख दोनों चिल्लाने लगे। रवि ने कहा कि इतने में ट्रक ड्राइव करने के अलावा उसमें सवार तीन-चार लोगों ने हम लोगों को दबोच लिया। मुंह बंद कर सभी हमें पीटने लगे और कहा कि शोर मचाया तो जान से मार देंगे।
रवि के मुताबिक ट्रक में बैठे बदमाशों की संख्या छह थी। लोगों से पूछताछ में ट्रक लोधे सिंह का पुरवा बताई गई। अहमदरपुर टोल प्लाजा से पहले बेखौफ बदमाशों ने नेशनल हाईवे पर नकदी व ट्रक के पहिए खोलकर लूटने जैसा दुस्साहस कर डाला।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know