अमेठी

यातायात माह नवम्बर के तहत यातायात पुलिस अमेठी द्वारा लोगों को किया गया जागरूक



आज दिनांक 30.11.2020 को यातायात माह नवंबर 2020 के तीसवें/अतिंम दिवस यातायात पुलिस जनपद अमेठी  द्वारा यातायात जागरूकता/मिशन शक्ति अभियान के दौरान यातायात जागरूकता रैली निकाली गयी, जो पुलिस कार्यालय से प्रारंभ होकर गौरीगंज कस्बे में हनुमान तिराहा से सब्जी मंडी तिराहा से मुसाफिरखाना तिराहा होते हुए टिकरिया बाईपास से महिला थाना होते हुए दुर्गा मंदिर तिराहा से स्टेशन चौराहे से होकर पुलिस कार्यालय पर आकर समाप्त हुयी, दौरान व्यवसायिक वाहनों पर ज्यादा सवारी बैठाने वाले टैम्पो, आटो, ई-रिक्शा व बसों आदि की चेकिंग की गई जिसमें चालक परिचालक व बैठे हुए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोरोना के गाइडलाइन का पालन करने हेतु हिदायत की गई तथा उनको यातायात जागरूकता व “मिशन शक्ति” के संबंध में जानकारी देते हुए पंपलेट वितरित किए गए एवं आम जनता को यातायात के नियम पालन करने व “मिशन शक्ति” के अन्तर्गत थानो पर स्थापित “महिला हेल्प डेस्क” व शिकायत पेटिका के संबन्ध में जानकारी दी गयी, विशेषकर स्पीड रडार से तेज गति से चलने वाले वाहन चेक किए गए एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की ब्रेथ एनालाइजर से चेकिंग की गयी । यातायात नियमों से संबंधित व मिशन शक्ति से संबंधित बैनर व पोस्टर लगवाए गए स्टीकर चिपकाए गए तथा आम जनता के लोगों को पंपलेट देकर जानकारी दी गयी बिना हेलमेट लगाकर वाहन चलाने वालों को हेलमेट लगवाए गए तथा बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने वालों को सीट बेल्ट लगवाई गई साथ ही साथ शीत ऋतु में पड़नें वाले कोहरे से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु वाहनों में रेट्रोरिफ्लेक्टर टेप लगवाए गए ही साथ ही वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने हेतु निवेदन भी किया गया वहीं यातायात चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 152 वाहनों का चालान किया गया जिसमें कुल 1,81,000 का जुर्माना योजित किया गया 




अमेठी रिपोर्ट संतोष त्रिपाठी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने