अम्बेडकर नगर जिले के विधानसभा आलापुर क्षेत्र के निकट विकासखंड जहांगीरगंज अंतर्गत चितबहाल आदर्श बालिका इंटर कॉलेज पूरनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के चौथे दिन कार्यक्रम अधिकारी अर्चना त्रिपाठी एवं वरिष्ठ शिक्षिका भूगोल प्रवक्ता श्रीमती मंजू सिंह द्वारा बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए निशुल्क मास्क वितरित किया गया और उन्हें कोविड-19 एक ज्वलंत समस्या के निदान हेतु आवश्यक प्राथमिक उपचार और सतर्कता एवं सावधानी बरतने के लिए बच्चों को जागरूक किया गया। आपको बता दें कि विशेष शिविर में प्रधानाचार्या डॉ श्रीमती सुषमा सिंह ने बच्चों को सैनिटाइजर मास्क लगाने पर जोर दिया और भीड़ वाले स्थानों में ना जाने का निर्देश दिया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ सुषमा सिंह ने बच्चों को कोविड-19 से सतर्क रहने के साथ-साथ यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए प्राकृतिक घरेलू काढे़ को बनाकर पीने का निर्देश दिया । इस मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ एवं कर्मठ शिक्षक तरुण पांडे कार्यक्रम अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह , विद्वान शिक्षक रामप्रकाश मिश्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जहाँगीर गंज कोविड-19 की टीम विनोद मिश्रा रम्मन प्रसाद मोहम्मद शरीफ रंजीत कुमार अंकित सिंह जितेंद्र कुमार शिक्षिका साधना पांडेय, कामना राय, एकता सिंह एवं अन्य सहयोगी टीम भी मौजूद रही।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने