हिन्दी भाषा के प्रचार–प्रसार, साहित्य के प्रति समपर्ण एवं विशिष्ट उपलब्धियों के लिए शहर के चर्चित युवा गजलकार और आकाशवाणी के वरिष्ठ उदघोषक अभिनव अरुण को इस वर्ष का ‘कलम का सिपाही सम्मान देने की घोषणा की गई है। सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. श्यामलाकांत वर्मा 28 दिसम्बर को नागरी प्रचारणी सभागार में आयोजित समारोह में उन्हें यह पुरस्कार देंगे। ‘सोच विचार प्रत्रिका के प्रधान सम्पादक डॉ. जितेंद्रनाथ मिश्र एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. मनोज वर्मा ने बताया कि दो गजल और एक कविता संग्रह सहित दस से ज्यादा पुस्तकों के लेखक अभिनव अरुण को उनकी कृति ‘बादल बंद लिफाफे हैं के लिए उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान का प्रतिष्ठित दुष्यंत कुमार पुरस्कार भी मिल चुका है। साहित्य और प्रसारण में समान रूप से सक्रिय अभिनव अरुण समकालीन नयी कविता और गजल के सशक्त हस्ताक्षर हैं।
अभिनव अरुण को मिलेगा ‘कलम का सिपाही सम्मान
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know