अयोध्या। कोरोना वायरस के चलते जनपद में बिना मास्क के बाहर घूमने वालो 584 व्यक्तियों पर की गई कार्यवाही।*
कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए बिना मास्क के घरों के बाहर निकलना प्रतिबंधित है। चेकिंग के दौरान बिना मास्क के बाहर घूमते हुए पकड़े जाने पर 584 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही की गई जिसमें जिसमें *को.नगर 110,कैंट 53,अयोध्या 38,आरजेबी 10,महिला थाना 35,पूराकलंदर 12,गोसाईगंज 04,महाराज 15,रौनाही 34,बीकापुर 31,हैदरगंज 17,तारुन 11,इनायत 34,कुमारगंज 32,खंडासा 21,रुदौली 58,मवई 43,पटरंगा 26* ब्यक्तियों के विरूद्व महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई । कोरोना वायरस की लड़ाई में बचाव ही सबसे बड़ा हथियार है। अगर हम सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाकर जरूरत में ही घरों से निकले तो इस वायरस से बचा जा सकता है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने