बलरामपुर।

*जिले में पशुओं का शतप्रतिशत टीकाकरण, ईयर टैंगिंग का कार्य अभियान चलाकर पूरा कराये, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी-डीएम*



बलरामपुर। 31 दिसम्बर, 2020/जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय पशु रोग नियन्त्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत पशुपालन विभाग द्वारा 01 अक्टूबर से गाय एवं भैंस में खुरपका/मुॅहपका टीकाकरण अभियान नम्बर टैंगिंग, नम्बर वैशीनेशन कैम्पेन के अन्तर्गत चलाया जा रहा है। पशुपालन विभाग की टीम द्वारा गाॅव में घर-घर जाकर टीकाकरण का कार्य, ईयर टैंगिंग के उपरान्त ही किया जाना है।

            उन्हांेने कहा कि बिना टैंग लगे गौवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं को क्रय-विक्रय एवं परिवहन हेतु प्रतिबन्धित किया गया है। साथ ही उन्हांेने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, समस्त क्षेत्राधिकारी/समस्त संचालक, पशु मेला/पशु बाजार, पशु हाॅट जनपद बलरामपुर को निर्देशित किया है कि वे संचालित पशु बाजार/पशु हाॅट, चीनी मिल में आ रहे बैल गाड़ी के पशुओं में सुनिश्चित करें कि बिना टैंग लगे गोवंशीय/महिषवंशीय पशुओं का क्रय-विेक्रय एवं परिवहन न हो। साथ ही उनके द्वारा जारी की गयी क्रय-विक्रय रसीद पर टैग नम्बर का स्पष्ट अंकन हो। उन्होंने कहा कि किसी भी पशु की दैवीय आपदा इत्यादि से मृत्यु होती है तो बिना ईयर टैंगिंग पशुओं का कोई भी राजकीय भुगतान न किया जाए।

            जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 एके0 सिंह व समस्त पशु चिकित्साधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि क्षेत्रों में भ्रमण कर शतप्रतिशत पशुओं का टीकाकरण, ईयर टैगिंग का कार्य पूरा करायें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।


                                                ---------------------आनन्द मिश्र 
 बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने