सादुल्लाह नगर /बलरामपुर 
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की लाश कच्ची सड़क के गडढे में पुआल के नीचे दबी मिली 
मृतका की माँ ने पति के विरूद्ध हत्या की तहरीर दी है 
थाना सादुल्लाह नगर के ग्राम पंचायत नेवादा में गांव के पूर्व में शनिवार की सुबह गन्ना काट रहे बिहारी मजदूरों ने तापने के लिए सड़क पर पड़े पुआल को उठाया तो पुआल के नीचे महिला की लाश पड़ी थी मजदूरों ने सूचना ग्राम प्रधान को दी 
घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने पुआल को हटवाया तो मृतका की पहचान मोमिना 25 वर्ष पत्नी जावेद अहमद पुत्र बैतुल्लाह निवासी ग्राम मानीगढ़ा थाना सादुल्लाह नगर के रूप में हुई 
मृतका की माँ रजिया पत्नी दिलशाद निवासी ग्राम नेवादा ने बताया कि मोमिना व जावेद ने लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व कोर्ट मैरिज की थी व लखनऊ में रहते थे 6 माह पूर्व मोमिना ने एक बेटी को जन्म दिया 
पति पत्नी में अनबन होने के कारण मोमिना दो माह से मैके में रह रही थी 
गुरुवार की रात लगभग सात बजे पति जावेद ने मोमिना को फोन कर गाँव के पूरब दिशा में लिपटिस के बाग में आने को कहा
मोमिना पति से मिलने चली गई आधे घंटे बाद मोमिना व जावेद का  फोन स्विच आफ हो गया 
मैके वाले ने मोमिना को इधर उधर खोजा कुछ पता न चला इस बीच जावेद ने ससुराल जाकर कहा कि परेशान मत हों मैं मोमिना को ढूँढ लूंगा व शुक्रवार की रात ससुराल में ही रहा 
शनिवार की सुबह बिना किसी को बताए ससुराल से फरार हो गया
शनिवार की सुबह ही मृतका की लाश मिली 
अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, क्षेत्राधिकारी उतरौला, तहसीलदार उतरौला रोहित कुमार मौर्या ने घटना स्थल पहुँचकर घटना का निरीक्षण किया 
प्रभारी निरीक्षक राम दवन मौर्य ने बताया कि लाश को पी एम के लिए भेज दिया गया है 
मृतका की माँ रजिया के तहरीर पर पति जावेद अहमद व सास के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जाँच की जा रही है। 
असगर अली
 उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने