अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी कृषि विषय वस्तु विशेषज्ञ।
औरैया // महिला एवं बाल विकास समिति के तत्वावधान में मंगलवार को सदर ब्लाक के गाँव भरसेन में स्वच्छता जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया महिलाओं और ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ ही गंदगी से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया साथ ही बताया गया कि बीमारियों से मुक्ति पाने के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है। इस दौरान महिलाओं और ग्रामीणों ने गाँव को स्वच्छ बनाने का संकल्प भी लिया गोष्ठी में सामाजिक कार्यकर्ता अनुज यादव ने कहा कि बीमारियों की मुख्य वजह गंदगी होती है। इससे बचने के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है रीना पांडेय ने कहा कि स्वच्छता के प्रति गाँव गाँव अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है सरकारें भी गाँवों को स्वच्छ बनाने के लिए योजनायें चला रहीं हैं, जिसमें देश के हर नागरिक को अपनी सहभागिता देनी होगी। जब गाँव, गली साफ रहेगी, तभी देश का विकास होगा इस कार्यक्रम को कृषि विषय वस्तु विशेषज्ञ अवनीश त्रिपाठी, जिला विकास प्रबंधक चंदन कुमार आदि ने संबोधित किया।
जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know