अयोध्या। एडीओ पंचायत पूरा ब्लॉक के राम अभिलाख को निलंबित कर दिया गया है निलंबन के बाद मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार ने जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह को जांच अधिकारी नामित किया है निलंबित एडीओ पंचायत को सीडीओ ने अपने कार्यालय से समृद्ध किया है प्रधानमंत्री आवास में अपात्र के चयन में पंचायत सचिव लवकुश यादव चपेट में आ गए हैं पंचायत सचिव से ₹40000 की वसूली ₹8000 की 5 किस्तों में उसके वेतन से की जाएगी वेतन से वसूली का आदेश जिला पंचायत राज अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने जारी किया है ब्लॉक तारों के ग्राम पंचायत दादूपुर में हित लाल पुत्र बधाई का चयन प्रधानमंत्री आवास के लिए प्रथम किस्त ₹40000 उनके बैंक अकाउंट मुक्त करा दिया वीडियो के पात्र से जारी किस्त वापस कराने के आदेश का अनुपालन भी उन्होंने नहीं किया डीपीआरओ के आदेश के बाद पहली किस्त की धनराशि उनके वेतन से वसूल की जाएगी इस प्रकार है गंज में तैनाती के दौरान में एडीओ पंचायत की ड्यूटी निगरानी समिति के सदस्य के निरीक्षण की 4 जून से 15 जून तक 10 गांव के निरीक्षण की जिम्मेदारी उनके ऊपर थी 6 जून को ग्राम पंचायत रामपुर की रिपोर्ट उन्होंने शून्य भेजी थी ग्राम पंचायतोंग्राम पंचायतों में ना जाकर सचिवों के माध्यम से रिपोर्ट भेजते रहे जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी धीरेंद्र यादव ने उनके स्तर से बरती गई लापरवाही की रिपोर्ट सीडीओ को दी थी स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत शौचालय के फोटो अपलोड कराने में लापरवाही बरते जाने पर मांगे गए स्पष्टीकरण का भी उन्होंने जवाब नहीं दिया स्थानांतरण के बाद पूरा ब्लॉक में भी सामुदायिक शौचालय पंचायत भवन निर्माण व अन्य विकास कार्यों के बारे में गलत रिपोर्ट भेजने का आरोप है विकास कार्यों की समीक्षा में प्रगति सुनी मिलने को शासकीय कार्यों के प्रति उनकी उदासीनता माना गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know