पूर्व प्रधानों के कार्यकाल में खर्च की गयी धनराशि की होगी जाँच। 
औरैया // प्रधानों का कार्यकाल समाप्त होने पर जिला प्रशासन की ओर से प्रशासक नियुक्त कर दिए गए है अब प्रशासक ही ग्राम पंचायत में उपलब्ध धन को विकास कार्यों में खर्च करेंगे। दूसरी ओर बीते पांच साल के कार्यकाल में आवंटित धनराशि के सापेक्ष किए खर्च की ऑडिट कराने का शासन ने फरमान जारी कर दिया है इससे प्रधानी करने वालों की मुसीबत बढ़ गई है एडिशनल डिस्ट्रिक्ट अफसर स्तर के सात अधिकारियों को जिले की 477 ग्राम पंचायतों का प्रशासन नियुक्त करने संबंधी फाइल जिला पंचायत राज विभाग ने जिलाधिकारी को भेज दी है जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अंतिम मुहर लगनी वाकी है। अब यह अधिकारी ही ग्राम पंचायत के खाते में मौजूद धनराशि को विकास कार्यों पर खर्च करेंगे पंचायत चुनाव को लेकर गांव में लोग सक्रिय हैं अगर सही तरीके से जांच हो जाए तो प्रधानों के साथ साथ सचिव समेत कई अधिकारी भी फंस सकते है हालांकि पंचायत राज विभाग के अधिकारी इस तरह का आदेश न मिलने की बात कह रहे हैं डीपीआरओ ओम प्रकाश त्रिपाठी का कहना है कि ग्राम पंचायतों में सात प्रशासकों को नियुक्त करने संबंधी फाइल डीएम कार्यालय को भेजी जा चुकी है स्वीकृति मिलते ही क्रियान्वयन शुरू करा दिया जाएगा जांच को लेकर अभी कोई आदेश नहीं मिला है।

  जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
      औरैया 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने