*बकाया भुगतान को लेकर किसानों का प्रदर्शन*
मोतीगंज (गोंडा)। बजाज चीनी मिल कुन्दरखी गेट पर सोमवार को पांचवें दिन राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन द्वारा किसानों का गत वर्ष का बकाया भुगतान न होने पर युवा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में विशाल धरना-प्रदर्शन किया गया। आरोप लगाया कि चीनी मिल किसानों का उत्पीड़न कर रही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके विरोध में किसानों ने हुंकार भरने की तैयारी शुरू कर दी है।
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के युवा जिलाध्यक्ष मस्तराम वर्मा के नेतृत्व में किसानों ने बजाज चीनी मिल कुंदुरुखी गेट पर धरना-प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि नया पेेराई सत्र शुरू हो चुका है, लेकिन बजाज चीनी मिल कुन्दरखी ने किसानों का पुराना बकाया गन्ना भुगतान अभी तक नहीं किया है। चीनी मिल के अधिकारियों ने 15 दिन के अंदर भुगतान करने की बात कही थी, लेकिन अभी तक एक पैसे का भुगतान नहीं किया गया है।
गोंडा ब्यूरो सूरज शुक्ला की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know