: राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत क्षय विभाग की ओर से गुरुवार को कछवां क्षेत्र के बजहां गांव में स्थित ईंट भट्ठे पर उपस्थित श्रमिकों के बीच टीबी रोग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित किया गया। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट क्वार्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा लोगों को टीबी रोग के सम्पूर्ण जानकारी दी गई। बताया कि दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी आना, खांसी के साथ बलगम व खून आना, शाम को अक्सर बुखार आना, वजन घटना, सीने में दर्द बना रहना, भूख न लगना आदि टीबी रोग के लक्षण है। टीबी मरीज को पोषण योजना के तहत पूरे इलाज अवधि तक 500 रुपये सरकार की ओर से दिए जा रहे हैं। जिसका खाने पीने में खर्च करें। इस भट्ठे पर आयोजित कार्यक्रम का परिणाम रहा कि वहां दो टीबी के संदिग्ध मरीज मिले। जिन्हें मौजूद स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा तत्काल बलगम डिब्बी प्रदान कर सुबह कछवां स्वास्थ्य केंद्र पर जांच हेतु बुलाया गया। इस दौरान सीएचसी के प्रदीप कुमार व एसटीएलएस समरेन्द्र कुमार भी मौजूद रहे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने