अयोध्या। साइबर क्राइम के आतंक नें जहां शहर के प्रतिष्ठित लोगों की नींद उड़ाना शुरू कर दिया तमाम तरीके अपना कर जहां सभ्य लोगों की  जेब पर डाका डाला जा रहा है वहीं कुछ प्रतिष्ठित व्यापारियों की सामाजिक प्रतिष्ठा पर दांव लग चुका है सबसे बड़ी बात मंडल मुख्यालय होते हुए भी जिले की पुलिस साइबर क्राइम से निपटने में अपने को लाचार महशूस कर रही है ।
विगत एक सप्ताह में जहां साइबर क्राइम के द्वारा कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों के बैंक खाते से लाखों रुपये उड़ाये जा चुके हैं वहीं ताजा घटना में शहर के मध्य रिकाबगंज स्थित प्रमुख चश्मा व्यवसाई अमित बिजलानी साइबर क्राइम के हुए शिकार पर तरीका थोड़ा हटकर था रोशनी ऑप्टिकल के मालिक अमित बिजलानी नें बताया प्रतिष्ठान में बैठे हुए उनकी वीडियो को किसी अज्ञात के द्वारा अश्लील वीडियो में एडिट कर उनके वाट्सअप नंबर पर 9707989442 से भेजा गया और पैसे की मांग की गई पैसा देने से मना करने पर अज्ञात द्वारा वह अश्लील वीडियो उनके संबंधियों व यूट्यूब पर भेज कर ब्लैक मेलिंग जो सिलसिला चलाया उससे परेशान होकर अमित बिजलानी ने साइबर क्राइम थाना में लिखित शिकायत देकर अपनी शिकायत दर्ज कराई।आखिर कब तक चलता रहेगा ठगी का यह सिलसिला, और कब पुलिस होगी गंभीर ऐसे मामलों में।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने