गोण्डा –
सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों में बनने वाले सामुदायिक शौचालय की देखरेख व संचालन स्वयं सहायता समूहों द्वारा किया जाएगा।
गोण्डा जनपद के विकासखण्ड अधिकारी झंझरी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि शासन द्वारा समुदायिक शौचालय के संचालन के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।
जिसके तहत उस ग्रामसभा के स्वयं सहायता समूह के इच्छुक युवकों को सामुदायिक शौचालय की देखरेख की जिम्मेदारी दी जाएगी।
जो भी इच्छुक समूह शौचालय की देखरेख व साफ सफाई की जिम्मेदारी संभालेगा उसे 6000 रुपये पारिश्रमिक व 3000 रुपये रखरखाव के लिए खर्च कुल मिलाकर 9000 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा।
खंड विकास अधिकारी ने बताया कि विकासखण्ड अन्तर्गत कुल 75 ग्रामसभाएं हैं जिनमे से 34 ग्रामसभाओं में सामुदायिक शौचालय का निर्माण पूर्ण हो चुका है।16 शौचालय ऐसे हैं जिनमे छत लगने का काम अभी बाकी हैं।
उंन्होने बताया ग्रामसभाओं में आबादी के नजदीक जहाँ प्रयाप्त ग्रामसमाज की जमीन उपलब्ध होगी वहीं ग्रामप्रधान व सचिव द्वारा चिन्हांकित करते हुए सामुदायिक शौचालयों का निर्माण होना है।
रिपोर्ट - राम कुमार शुक्ला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने