*अखिलेश यादव के जन संदेश साइकिल यात्रा को लेकर दिलीप राज यादव के नेतृत्व में जनपद बहराइच के कैसरगंज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम झुकिया पर पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव जी के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया और घाघरा संजय सेतु पुल पर से बाराबंकी के लिए रवाना किया*
जनसंदेश यात्रा अभियान के तहत शनिवार को सपाइयों ने जगह-जगह रैली निकालकर स्वागत किया आमजन को सपा की पूर्व सरकार की उपलब्धियां बताने के साथ वर्तमान सरकार की जन विरोधी किसान विरोधी छात्र विरोधी विरोधी नौजवान विरोधी नीतियों को आरोप लगाया साथ ही मिशन 2022 का संकल्प दोहराया सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण यादव ने कहा कि यह सरकार नोटबंदी जीएसटी के बाद पेट्रोल व डीजल गन्ना किसानों का भुगतान की बड़ी कीमत में मन मनमानी बहुत ही जारी है सरकार की गलत नीति से समाज का हर व्यक्त परेशान है 2022 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को उत्तर प्रदेश से हटाकर माननीय अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में सरकार बनाने का संकल्प लिया गया स्वागत में मौजूद संतोष यादव नवमी लाल यादव रामपाल यादव घनश्याम यादव बाबा पुत्ती लाल पूर्व प्रधान सुलाल यादव पूर्व प्रधान प्रेमदास यादव कौशल गॉड बेचन लाल गौड़ हनुमान गॉड मोहित यादव सालिकराम यादव प्रधान राकेश राव डॉक्टर शादाब खा लोग मौजूद रहे।
बहराइच ब्यूरो राम कुमार यादव की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know