कोविड-19 से बचाव को माघ मेला के लिए बने प्लान पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की असंतुष्टि के बाद स्वास्थ्य महकमा को झटका लगा है। अब तैयारियों के संबंध में दूसरी रूपरेखा तैयार की जाएगी। हालांकि यह स्वास्थ्य महानिदेशालय से मिलने वाले दिशा निर्देशों पर आधारित होगा कि बदलाव क्या-क्या होंगे। इतना तो तय है कि नई योजना पहले से सख्त होगी। जबकि मेला क्षेत्र में कोरोना संक्रमित श्रद्धालु का प्रवेश न हो इसके लिए सभी 15 प्रवेश द्वारों पर स्वास्थ्य टीमों का पहरा और कड़ा करने की तैयारी है। यहां कमजोर और बीमार दिखने वाले श्रद्धालु रोक लिए जाएंगे। 

कार्ययोजना में बदलाव के लिए स्वास्थ्य विभाग को अब महानिदेशालय के निर्देश का इंतजार

अभी तक की योजना के अनुसार मेला क्षेत्र के सभी 15 प्रवेश द्वारों पर थर्मल स्क्रीनिंग और श्रद्धालुओं के झोले-बैग आदि को सैनिटाइज करने की तैयारी है। इनके अलावा प्रत्येक श्रद्धालु को आइवरमेक्टिन दवा की गोलियां बांटने की योजना अहम है। जबकि हाईकोर्ट ने प्रयागराज में कोरोना नियंत्रण बड़ी मुश्किल से होने का जिक्र करते हुए स्वास्थ्य विभाग से बने प्लान पर असंतुष्टि जाहिर की है। सीएमओ डॉ प्रभाकर राय का कहना है कि आदेश की प्रति अभी नहीं मिली है। योजना में कोई बदलाव शासन तथा स्वास्थ्य महानिदेशालय से मिलने वाले निर्देश के अनुसार होगा। यह भी कहाकि डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और दमा के रोगी माघ मेले में न आएं तो अच्छा होगा। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने