शहरी विकास मंत्रालय के सचिव डीएस मिश्रा स्मार्ट वार्ड प्रोजेक्ट के तहत हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने शनिवार को कालभैरव पहुंचे। उनका निरीक्षण लगभग आधा घंटे तक चला, वह भी स्थानीय अधिकारियों के घेरे में। इससे आम लोगों को अपनी बात कहने का मौका नहीं मिला। केन्द्रीय सचिव भी अधिकारियों से ही पूछताछ करते रहे।
स्थानीय लोग एक बड़े अधिकारी के दौरे की सूचना पर उत्साहित थे लेकिन अफसरों, कर्मचारियों व सुरक्षा कर्मियों की संख्या ज्यादा होने के कारण वे मिल न सके। फिर भी अन्नपूर्णा गली के चतुर्भुज जायसवाल ने हिम्मत दिखाई और सीधे डीएस मिश्रा के पास पहुंचकर बोले-‘सर कई दिनों से सीवर चोक है। सचिव के कुछ बोलने से पहले आला अफसरों ने निर्माण कार्य को सीवर चोक होने की वजह बताते हुए चतुर्भुज की बात काट दी और सचिव को लेकर दूसरी गली की ओर बढ़ गए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know