बाराबंकी: जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सोमवार को बैठक की। बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता कौशल किशोर त्रिपाठी व उनके अधिवक्ता पुत्र आकाश त्रिपाठी पर हुए हमले व लूट की अधिवक्ताओं ने निदा की।
जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमीनुद्दीन, अशोक वर्मा, महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा ने बैठक कर हमला करने वालों को गिरफ्तार करने करने की मांग की। अध्यक्ष ने कहा कि कहा कि अधिवक्ताओं पर जानलेवा हमला करने व लूट करने वाले सभी अभियुक्तों गिरफ्तार न किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। 13 दिसंबर की शाम को कौशल त्रिपाठी एडवोकेट अपने अधिवक्ता पुत्र के साथ अपनी कार से मकदूमपुर की ओर एक जन्मदिन कार्यक्रम में जा रहे थे। मखदूमपुर मोड़ के पास कुछ लोग रोड पर ही खड़े थे जिन्होंने हॉर्न बजाने पर रास्ता नहीं दिया, बल्कि मारपीट शुरू कर दी। कार को क्षतिग्रस्त कर दिया साथ ही आकाश की पिटाई कर उनकी सोने की चेन भी लूट ली। मामले में पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया था। अभी कुछ अन्य लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know