भदोही : ज्ञानपुर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएसन केअधिवक्ता अनिश्चित कालीन हड़ताल पर
माननीय जिला जज के आदेशानुसर बिना किसी प्लानिग के भदोही जिले का जिला न्यायालय ज्ञानपुर से मुख्यालय सरपतहा शिफ्ट हुये दो माह से अधिक का समय व्यतीत हो चुका है लेकिन आज तक अधिवक्ताओ वाद्करियो की मुलभुत सुविधाओ जैसे शौचालय पेयजल विजली और कैम्पस के अंदर रास्ते मे खडन्जा आदि पर कोई कारवाही नही हो रही है जैसा की पुर्व मे जिला न्यायाधीश महोदय के द्वारा आस्वासन दिया गया था की जल्द से जल्द मुलभुत आवश्यकताओ को पुरा कर दिया जायेगा
बार के पदाधिकारी जब जिला न्यायाधीश से समस्याओ से सम्बंधित वार्तालाप के लिये जाते है तो जिला न्ययाधीश इस संदर्भ मे कोई बात नही करना चाहते पदाधिकरियो और अधिवक्ताओ मे इस बात को लेकर गहरा आक्रोश है बार अध्यक्ष श्री रामचंद्र पांडेय महामंत्री शशी पांडेय मुन्नार राम यादव, शशी श्रीवास्तव, योगश, पुनित पांडेय, विजय मिश्र, राज बिहारी मिश्र, और बहुत से वरिष्ठ अधिवक्ता व जूनियर अधिवक्ताओ ने अध्यक्ष महामंत्री के अगुआई नारा लागाते हुये अधिवक्ता कैम्पस से जिला जज के न्यायालय तक पैदल मार्च किया और सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया की जब तक अधिवक्ताओ की मुलभुत आवस्यकताओ की पर्ति नही हो जाती तब तक यह अनिस्चित कालीन हड़ताल जरी रहेगा और जिला जज की कोर्ट का वहिस्कार किया जायेगा साथ ही जिला न्यायधीश के हस्तांतरण की भी माग की गई
ज्ञात हो की विना शौचालय के सरपतहा मुख्यालय पर अधिवक्ताओ और वाद्करियो को बहुत ही ज्यादा असुविधा का समान करना पड़ रहा है जहा देश के प्रधानमंत्री जी का घर घर शौचालय का होने का सपना है वही समाज के उच्च पढे लिखे लोगो को छोटी छोटी समस्याओ हेतू बार बार चक्कर लागाना पड़ रहा है जिला न्यायधीश महोदय का मौन रहने से व समुचित कार्यवाही हेतू आदेशित न करने से समाज को क्या मेसेज जायेगा इसका आकलन लगाया जा सकता है
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know