नोएडा : सेक्टर-14 ए स्थित चिल्ला बार्डर पर पिछले 12 दिन से धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन (भानु) गुट के नेताओं ने शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पहुंचकर मुलाकात की। उन्हें किसानों की 18 सूत्रीय मांगों संबंधित प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें किसान आयोग का गठन कर सभी फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) तय करने की मांग की गई है। इसपर राजनाथ सिंह ने सभी मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे।
धरने पर बैठे किसानों की केंद्र सरकार के अधिकारियों के साथ कई बार वार्ता हो चुकी है लेकिन हर बार की वार्ता विफल रही है। शनिवार को रक्षामंत्री की ओर से शाम चार बजे भानु गुट के किसान नेताओं को वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया। इस पर रक्षा मंत्री से मिलने के लिए भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजब सिंह कसाना, प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह, आइटी सेल के प्रमुख केपी सिंह ठेनुआ व जिलाध्यक्ष राजीव नागर उनके आवास पहुंचे। रक्षामंत्री की किसानों के साथ डेढ़ घंटे तक बैठक चली। बैठक के बाद वापस धरना स्थल पहुंचे भानु प्रताप सिंह ने कहा कि जब तक प्रधानमंत्री सीधे इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करेंगे, तब तक किसानों की समस्या हल नहीं होगी। इसलिए प्रधानमंत्री से आग्रह है किसानों से सीधी बात करें। जो भी सरकार की मजबूरी है उसे किसानों के समक्ष रखें। उन्होंने कहा कि चूंकि अभी किसानों की सभी मांग लंबित है। इसलिए धरना आगे भी जारी रहेगा। रविवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आगे के आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know