परिषदीय विद्यालयों में शनिवार को लगेगी मस्ती की पाठशाला। 
औरैया // कोरोना कॉल में फिलहाल तो परिषदीय विद्यालय तो खुल रहे हैं लेकिन बच्चे नहीं आ रहे हैं। स्कूल खुलने पर बच्चों को सरकारी स्कूलों में एक दिन होगा नो बैग डे होगा खेल-खेल में मनोरंजन के साथ बच्चों की पढ़ाई होगी नई शिक्षा नीति के तहत नए बदलाव लागू होंगे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने इसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं नई शिक्षा नीति के तहत परिसदीय विद्यालयों के बच्चों की पीठ को एक दिन राहत देने का फैसला लिया है। जिससे एक दिन विद्यालय में पढ़ाई के साथ मस्ती की पाठशाला लगेगी। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे शनिवार के दिन बिना बैग लिए स्कूल आएंगे उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद इस बात फैसला लिया गया कि प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे शनिवार को बिना बैग के स्कूल आएंगे। सरकार का यह फैसला शिक्षकों और छात्रों के बीच रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए लिया गया है छात्रों की पर्सनालिटी को भी डेवलप किया जाएगा जानकारों के मुताबिक बच्चों पर पढ़ाई का प्रेशर बहुत अधिक है और यूपी सरकार का यह फैसला उनपर से प्रेशर कम करने में कामयाब रहेगा बीएसए चंदना राम इकबाल का कहना है कि स्कूल खुलने पर शनिवार को नो बैग डे होगा बच्चे खेल-खेल में पढ़ाई करेगें।

  जे. एस. यादव 
हिन्दी संवाद न्यूज 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने