गोण्डा।। धान क्रय केन्द्रों पर किसानों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार व प्रदेश में प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिये शासन द्वारा प्रत्येक जिले में नोडल अधिकारी की तैनाती की गई है।नामित नोडल अधिकारी आगामी 27, 28 तथा 29 दिसंबर को तीन दिवसीय दौरा कर अपनी रिपोर्ट शासन को भेजेंगे।इसके लिये गोंडा जिले में तेज- तर्रार व ईमानदारी के लिये जाने जाने वाले आईएएस अधिकारी आलोक सिन्हा को नियुक्त किया गया है। वर्तमान में वह कृषि उत्पादन आयुक्त के पद पर तैनात हैं। मालूम हो कि बीते कई दिनों से धान क्रय केन्द्रों पर व्याप्त भारी अव्यवस्था एवं भ्रष्टाचार के आरोप केन्द्र प्रभारियों पर लगते रहे हैं तथा किसानों को अपना धान बेंचने के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। जिसे लेकर योगी सरकार ने नोडल अधिकारियों को धान क्रय केंद्रों पर जाकर सघन निरीक्षण करने व कमी पाये जाने पर संबंधित कर्मियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने के स्पष्ट निर्देश दिये हैं। जिसमें अधिकारियों को जिले में वैक्सीन वितरण की व्यवस्था,गन्ना क्रय केंद्र का निरीक्षण,किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को दूर करना मुख्य रूप से शामिल है। वहीं नोडल अधिकारी पुलिस विभाग से सम्बंधित शिकायतों की भी समीक्षा करेंगे। जनपद के तहसील मुख्यालय कर्नलगंज पर मंडी परिषद स्थित धान क्रय केन्द्र अपनी ओछी कार्यशैली को लेकर अक्सर अखबार की सुर्खियों में रहा है,वहाँ पर व्याप्त अव्यवस्था तथा केंद्र प्रभारियों के व्यापक भ्रष्टाचार की शिकायत पीड़ित किसानों द्वारा मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक की जा चुकी है।अब ऐसे में नोडल अधिकारी द्वारा जिले के धान क्रय केन्द्र के निरीक्षण के दौरान क्रय केन्द्रों द्वारा क्रय किये गये धान व मिलों को भेजे जा रहे धान के प्रपत्र की गहनता से जांच करनी होगी।जिससे क्रय केंद्र प्रभारियों पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों की सच्चाई सामने आ सकेगी। इसके साथ ही वर्तमान में ठंड के चलते गौशालाओं पर गोवंश के रखरखाव की व्यवस्था के जांच की भी जिम्मेदारी शासन द्वारा नोडल अधिकारी को सौंपी गई है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने