किसानो के लिये लागू एमएसपी को कानून बनाये केन्द्र सरकार। जयराम पान्डेय
भदोही। लोक दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम पान्डेय ने कहा की पिछ्ले एक सप्ताह से दिल्ली की चतुर्दीक सीमाओ पर लाखो किसान विभिन्न किसान संगठनो के नेतृत्व मे घेरा डालो डेरा डालो की तर्ज़ पर आन्दोलन रत है। केन्द्र सरकार द्वारा तीन माह पुर्व लोक सभा व राज्य सभा मे तीन कृषि विधेयक को पास करा लिया था।
जयराम पान्डेय ने कहा की उक्त तीनो कृषि विधेयक मे किसानो को दिये जा रहे एमएसपी का लिखित जिक्र नही किया गया है जो किसानो के साथ छल है। यदि मौखिक एमएसपी प्रथा लागू रही तो किसान एमएसपी से कम दर पर अपनी उपज निजी ब्यपरियो को बचने पर मजबुर होंगे। इस लिये एमएसपी को कानूनी रूप से लागू किया जाये ताकि व्यापारी एमएसपी दर से कम कीमत पर किसानो के उपज न खरीद सके।
उन्होने कहा की उक्त कृषि विधेयक मे कृषि के निगमीकरण और अनुबंध खेती कानून से किसान अपने ही खेत मे मज़दूर बन कर रह जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know