*विश्व एड्स दिवस पर आयोजित हुए विविध कार्यक्रम*
बहराईच- युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्ववाधान में नेहरू युवा केन्द्र बहराइच द्वारा विश्व एड्स दिवस पर गोष्ठी का आयोजन जिला युवा समन्वयक अनन्या सिंह के निर्देशन में केंद्र कार्यलय बहराइच पर किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में मनोज कुमार रहें गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा एड्स एक भयावर एवं जानलेवा बीमारी है किंतु हमें इसे छुपाना नही चाहिए उन्होंने महामारी के संक्रमण से बचने हेतु उपाय बताए । राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका प्रियंका कनौजिया ने कहा कि हर वर्ष 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है , जिससे एड्स महामारी के संचार एवम जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार किया जाता है , तथा संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति ने साल 1995 में विश्व एड्स दिवस के लिए एक आधिकारिक घोषणा की जिसका अनुशरण दुनिया भर में अन्य देशों द्वारा किया गया , अभिमन्यु सिंह ने कहा कि यच 0आई0 वी0 /एड्स संयुक्त राष्ट्र कार्यक्रम , जो यू0यन0 एड्स के रूप में भी जाना जाता है जो कि वर्ष 1996 में प्रभाव में आया और दुनिया भर में इसे बढ़ावा देना शुरू कर दिया गया , एक दिन मनाने के बजाय , पूरे वर्ष बेहतर संचार , बीमारी की रोकथाम और रोग के प्रति जागरूकता के लिए विश्व एड्स अभियान ने एड्स गतिविधियों /कार्यक्रमो पर ध्यान केंद्रित करने के लिए वर्ष 1997 में यू0यन0 एड्स शुरू किया कार्यक्रम में जितेंद्र, दिनेश , विकेश , रमेश, सिद्धार्थ , हरीओम आदि राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।
हिंदी संवाद न्यूज़ के लिए बहराइच ब्यूरो राम कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know