मातृत्व वंदना योजना में औरैया जिला कानपुर मंडल में प्रथम स्थान पर और प्रदेश में छठवें स्थान पर।
औरैया // प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में औरैया जिला कानपुर मंडल में प्रथम और प्रदेश में छठवें स्थान पर रहा बुधवार को जिलाधिकारी सभाकक्ष में योजना की समीक्षा बैठक में इस उपलब्धि के लिए अपर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तथा प्रभारी चिकित्साधिकारियों की सराहना की। बैठक की अध्यक्षता कर रही अपर जिलाधिकारी रेखा एस. चौहान ने निर्देश दिया कि वे सभी अपने स्तर से एसओ अप्रूवल, तृतीय किस्त व करेक्शन क्यू का निस्तारण जल्द करें। साथ ही नए लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन बढ़ाएं बैठक में सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि इस योजना में दिसंबर 2020 तक 29347 महिलाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य था, इसके सापेक्ष 26401 महिलाओं को लाभान्वित किया गया है। यह लक्ष्य का 90 प्रतिशत है सीएमओ ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों को दिसंबर माह में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया है। बताया कि इस योजना के अंतर्गत पहली बार गर्भधारण करने वाली महिलाओं को तीन किस्तों में पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता उनके पोषणयुक्त आहार के लिए दिया जाता है इस संबंध में जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आसमां नाज ने बताया कि दिसंबर माह में 14 तारीख तक 456 नए रजिस्ट्रेशन किए गए हैं। इस पूरे वित्तीय वर्ष में अब तक 6,269 गर्भवती का पंजीकरण हुआ है। यदि किसी महिला को इसका लाभ लेने में कोई दिक्कत आ रही है तो हेल्प लाइन नंबर 7998799804 पर कॉल कर शिकायतें दर्ज करा सकती हैं।
जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know