*किसान बिल के विरोध में देश बंद का कोई खास असर नही*
*रिपोर्टर राम कृष्ण वर्मा श्रावस्ती उत्तर प्रदेश*
श्रावस्ती देश में आज किसान बिल के विरोध में देश बंदी को लेकर ज़िला श्रावस्ती में किसान यूनियन व कांग्रेसियों तथा समाजवादी पार्टी ने जम कर विरोध प्रदर्शन किया । देश व्यापी इस बन्द के आह्वान का श्रावस्ती ज़िले में कोई खास असर देखने को नही मिला। गिनती की कुछ दुकानों को छोड़कर सारी दुकाने खुली रही। और सड़कों पर भी जन जीवन सामान्य रहा।
मंगलवार के सुबह सैकड़ों की संख्या में किसान यूनियन के कार्यकर्ता मंडल अध्यक्ष विनोद शुक्ला के नेतृत्व में जहाँ एक तरफ कस्बा इकौना में नारेबाजी करते हुए निकले और सड़क पर बैठ कर प्रदर्शन किया वहीं कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष मोहम्मद नसीम चौधरी के नेतृत्व में नारेबाज़ी करते हुए बाहर निकले लेकिन स्थानीय पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी के दौरान पुलिस व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में तीखी झड़प भी हुई जिसके बाद लगभग एक दर्जन कार्यकताओं ने गिरफ्तारी दी।इस बंदी को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहम्मद नसीम चौधरी को उनके आवास पर पहले से ही हाउस अरेस्ट कर लिया गया था लेकिन वह पुलिस को चकमा देते हुए अपने समर्थकों के साथ बेचू बाबा चौराहा पहुंचे जहां पर अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ नारेबाजी कर किसान विरोधी बिल वापस लिए जाने की मांग की। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पूर्व जिला अध्यक्ष व नगर पंचायत अध्यक्ष महमूद आलम नईमी तथा जिला उपाध्यक्ष राम कुमार शुक्ला के नेतृत्व में किसान के समर्थन में अपने 2 दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर अस्थाई जेल जगत जीत इंटर कॉलेज ले जाया गया जहां पर किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष ने अस्थाई जेल प्रशासन पर एक्सपायरी डेट के बिस्कुट खिलाया जाने की बात की तथा हंगामा किया तथा अस्थाई जेल को तोड़ते हुए बौद्ध परिपथ पर पहुंचे और सड़क जाम कर दिया अपर पुलिस अधीक्षक बी सी दुबे तथा थाना अध्यक्ष इकौना ज्ञानेंद्र पांडे के सूझबूझ से कार्यकर्ताओं ने रोड से जाम हटाया इस बीच पूरे जिले में पुलिस और जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और चाकचौबन्द दिखा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know