*निरक्षरों को साक्षर बनाने को चलाया जाएगा अभियान*
बलरामपुर। निरक्षरों को साक्षर बनाने का अभियान चलाया जाएगा। 15 वर्ष से अधिक आयु वाले युवक-युवतियों को अभियान में शामिल किया जाएगा।
75 प्रतिशत महिलाओं और 25 प्रतिशत पुरुषों को साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उप शिक्षा निदेशक/डायट प्राचार्य विनय मोहन वन ने अभियान को परवान चढ़ाने का जिम्मा डायट प्रवक्ता चंद्रमणि मिश्र को सौंपा है।
डायट प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने पत्र भेजकर पढ़ना-लिखना अभियान चलाने का निर्देश दिया है। साक्षरता अभियान के लिए जिला स्तरीय योजना तैयार की जा रही है।
सामुदायिक सहभागिता और आईईसी गतिविधियों के लिए रणनीति तैयार की जा रही है। जिले के सभी स्कूलों, कॉलेजों, स्काउट गाइड, पंचायतों व नगर निकायों की सहभागिता के लिए गतिविधियां कराई जाएंगी।
जिला स्तरीय अधिकारियों के सहयोग से जिला गुणवत्ता निगरानी प्रणाली के तहत वर्ष में तीन बार विशेषज्ञों की टीमें साक्षरता कक्षाओं का निरीक्षण करके रिपोर्ट तैयार कराएंगी।
बलरामपुर ब्यूरो हेड आनंद मिश्रा की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know