*"मिशन प्रेरणा से लौटेगी परिषदीय विद्यालयों की पुरानी साख-बीईओ (जरवल)"*
*ब्लॉक संसाधन केंद्र में आयोजित ब्लॉक स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक में बीईओ ने शिक्षको दिए विस्तृत दिशा निर्देश*
*जरवल, (बहराइच) सोमवार को जनपद के विकास खण्ड- जरवल अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों के सभी शिक्षक संकुलों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन कोविड19 की गाइडलाइन्स के तहत बीआरसी सभागार में किया गया। जिसकी अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव ने की। बैठक में मौजूद शिक्षको से बीईओ ने मिशन प्रेरणा की फेज दो की प्रगति, विद्यालयों में संचालित ऑनलाइन कक्षाओं, दीक्षा एप्प, रीड ऐलांग, दूरदर्शन पर प्रसारित शैक्षिक प्रोग्राम के बारे में अभिभावकों को जागरूक करने तथा निःशुल्क स्वेटर व जूते-मोजे के वितरण के सम्बंध में दिशा-निर्देश प्रदान किये। उन्होंने सरकारी विद्यालयों हेतु गत वर्ष लागू किये गए मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए विशेष सहयोग की अपील की। बैठक का संचालन एआरपी रियाज़ अहमद ने किया। इस अवसर पर एसआरजी एस०के० चौधरी, एआरपी कल्पना मिश्रा, मो० अहमद, अब्दुल मोमिन, आसिफ अली, उमाकांत, खलिकुज्ज्मा, सुनील यादव, कुमार सुप्रभातम, बृजेश पाठक, आरिफ हाशमी, बी०के० शर्मा, शकुंतला, शमसा कमर, सुकृति समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रही।
बहराईच ब्यूरो रामकुमार यादव की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know