बसखारी ।।शिक्षा क्षेत्र बसखारी के प्राथमिक विद्यालय रामपुर में अध्ययनरत बच्चों को ठंडक से बचने के लिए निशुल्क स्वेटर आज वितरित किया गया। वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष श्रीमती सोनी देवी ने किया,मुख्य अतिथि गंगेश कुमार पासी थे । कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक दिनेश नारायण सिंह ने किया ।उन्होंने बताया कि इस वर्ष कोविड-19 के प्रभाव के कारण बच्चे विद्यालय नहीं उपस्थित हो रहे हैं लेकिन उनको पढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं । बच्चों को स्वेटर उपलब्ध कराया जा रहा है। शीघ्र ही सभी बच्चों को स्वेटर उपलब्ध हो जाएगा। मुख्य अतिथि गंगेश कुमार पासी ने आए हुए अभिभावकों से बच्चों को घर पर पढ़ाने की व्यवस्था करने का आग्रह किया। अध्यक्ष सोनी देवी ने बच्चों के शिक्षण हेतु अध्यापकों से नियमित देखरेख करने का आग्रह किया ।रंजना देवी, संजू देवी गयादीन आदि अभिभावक उपस्थित हुए। सहायक अध्यापक आनंद कुमार , सुमित सिंह गौतम ,मोनिका यादव तथा शिक्षामित्र शांति देवी और कुसुम देवी उपस्थित रहीं प्रधानाध्यापक दिनेश नारायण सिंह ने ई- पाठशाला फेस टू के बारे में भी बताया और सबसे सहयोग का आग्रह किया।
विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष श्रीमती सोनी देवी ने किया स्वेटर वितरित
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know