पूर्व मंत्री हनुमंत सिंह के आवास पर शोक सभा का आयोजन करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई
बलरामपुर । गोंडा बलरामपुर के पूर्व सा़सद, भाजयुमो के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व वर्तमान भारतीय जनता पार्टी के अनुशासन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यदेव सिंह का 75 वर्ष की आयु में उपचार के दौरान निधन पर चहुंओर शोक की लहर दौड़ गई इसी महीने 5 दिसम्बर को उपचार के दौरान उनकी धर्म पत्नी का भी निधन हो गया था बताते चले के पूर्व सांसद अपनी पत्नी व बेटे के साथ कोरोना संक्रमित हो गये थे बाद में उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी बेहतर स्वास्थ्य हेतु गुरूग्राम के मेंदाता अस्पताल में इलाज चल रहा था ।
सत्यदेव सिंह सर्वप्रथम 1977 में गोंडा सीट पर भारतीय लोकदल से सांसद चुने गये फिर 1991 व 1996 में भाजपा से बलरामपुर सीट पर सांसद चुने गये । वह 1980 से 1985 तक भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे । वर्तमान में वह भाजपा अनुशासन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे । पूर्व सांसद के निधन का समाचार मिलते ही जनपद में शोक की लहर दौड़ गई । पूर्व मंत्री हनुमंत सिंह के आवास पर विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला ने पूर्व सांसद सत्यदेव सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह पार्टी के अभिवावक थे उनके अचानक निधन से पार्टी को क्षति हुई है ।पूर्व मंत्री हनुमंत सिंह, क्षेत्रीय मंत्री चंद्र प्रकाश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, पूर्व चेयरमैन कुसुम चौहान जिला महामंत्री वरुण सिंह, जिला मंत्री अवधेश तिवारी, मीडिया प्रभारी डी. पी सिंह 'बैस' , एडवोकेट शिव प्रताप सिंह, प्रबंधक शिव प्रसाद द्विवेदी, प्रधान आशुतोष मिश्रा, सुनील तिवारी, श्याम मनोहर तिवारी, अनूप द्विवेदी, प्रधान गुगौली खुर्द, सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय, अखंड प्रताप सिंह, नागेश्वर शुक्ला, अंकुश चौहान आदि भाजपा के पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों मोर्चा अध्यक्षों शहर के गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की ।
वही सदर विधायक पल्टूराम, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, गैसड़ी विधायक शैलेष सिंह 'शैलू' ने पूर्व सांसद के निधन पर दुख व्यक्त किया ।
आनन्द मिश्र
बलरामपुर
वरिष्ट नेता क़े निधन पर अत्यन्त दुःखद
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know