टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा सोमवार को सिडनी से मेलबर्न के लिए रवाना हो चुके हैं। वह बुधवार को मेलबर्न में भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। बता दें कि जिस दिन रोहित टीम के साथ जुड़ेंगे, वो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन का खेल होगा। हालांकि, ये और बात है कि यह खेल पांचवें दिन तक चले या नहीं। पहले टेस्ट में आठ विकेट से करारी हार झेल चुकी टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में काफी मजबूत है। या यूं कहें कि बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया की जीत लगभग तय है। दरअसल, मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी 326 रन पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 131 रन की बढ़त मिली। बता दें कि भारत ने मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रन पर आउट कर दिया था। वहीं, दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में जैसे-तैसे 133/6 रन ही बना पाई। अब वह भारत से सिर्फ 2 रन ही आगे है।
गौरतलब है कि आईपीएल के दौरान चोटिल हुए रोहित शर्मा 14 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए थे। मगर कोरोना नियमों के चलते उन्हें 14 दिनों तक क्वारंटीन रहना पड़ा। 29 दिसंबर यानी कल (मंगलवार) उनका क्वारंटाइन समय पूरा होने वाला है।
इसके बाद वह मेलबर्न के लिए रवाना होंगे और बुधवार को टीम के साथ जुड़ेंगे। बता दें कि भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच सात जनवरी से खेला जाना है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सिडनी में होने वाला यह मैच अब मेलबर्न में होना लगभग तय माना जा रहा है।
इसके बाद वह मेलबर्न के लिए रवाना होंगे और बुधवार को टीम के साथ जुड़ेंगे। बता दें कि भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच सात जनवरी से खेला जाना है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सिडनी में होने वाला यह मैच अब मेलबर्न में होना लगभग तय माना जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know