भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की टी-20 सीरीज का दूसरा और निर्णायक मुकाबला रविवार को सिडनी में खेला जाएगा। रवींद्र जडेजा की गैरमौजूदगी के बावजूद भारतीय टीम बेहद संतुलित और मजबूत नजर आ रही है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी घायल है, खुद कप्तान आरोन फिंच के भी खेलने पर संदेह के बादल छाए हुए हैं।भारतीय टीम पिछली छह टी-20 सीरीज से अजेय है तो आखिरी पांच श्रृंखलाओं में उसे जीत मिली। विश्व कप के ठीक बाद भारत ने यूएसए जाकर वेस्टइंडीज का 3-0 से सूपड़ा साफ किया था। सितंबर में भारत दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 1-1 से ड्रॉ खेला था, उसके बाद टीम इंडिया ने बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और न्यूजीलैंड को क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में बुरी तरह धोया है। लगातार 10 टी-20 इंटरनेशनल मैच (एक रद्द, दो टाई) से अजेय भारत ने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में सिडनी टी-20 में 165 रन का लक्ष्य साधकर सीरीज में बराबरी हासिल की थी और फिर अंतिम मैच जीतकर 2-1 से श्रृंखला अपने नाम की थी। शिखर धवन-केएल राहुल के रूप में भारत के पास मजबूत सलामी जोड़ी है। जन्मदिन के अगले दिन बड़ा स्कोर खड़ा कर धवन देशवासियों को रिटर्न गिफ्ट देना चाहेंगे। पहले टी-20 में केएल राहुल ने अर्धशतक जमाया था, लेकिन रनगति बढ़ाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे थे। तीसरे क्रम पर भारत के पास विराट कोहली जैसा मजबूत बल्लेबाज है। पहले टी-20 में मनीष पांडेय को आजमाया गया था। पूरी वन-डे सीरीज बाहर बैठने वाला यह प्रतिभावान खिलाड़ी जल्दी आउट हो गया था, उनके स्थान पर अगर श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई तो हैरानी नहीं होनी चाहिए। अच्छी लय में चल रहे हार्दिक पांड्या से फिर आतिशी पारी की उम्मीद होगी। पिछले मैच के हीरो रवींद्र जडेजा हैम्सट्रिंग की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। बावजूद इसके वाशिंगटन सुंदर के रूप में स्क्वॉड में स्पिन ऑलराउंड विकल्प मौजूद हैं। सुंदर ने पिछले मैच में काफी किफायती गेंदबाजी की थी। बतौर कनकशन सबस्टीट्यूट टीम को पहला टी-20 दिलाने वाले युजवेंद्र चहल की वापसी तय है। जडेजा की जगह स्क्वॉड में शामिल किए गए शार्दुल ठाकुर गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल दिखा सकते हैं। आखिरी वन-डे में उन्होंने सर्वाधिक विकेट चटकाए थे। ऐसे में पिछले मैच में महंगे साबित हुए मोहम्मद शमी को आराम भी दिया जा सकता है। डेब्यू में तीन विकेट लेने वाले टी नटराजन पर सभी की निगाहें होंगी। रविवार से ही अभ्यास मैच भी खेला जाना है, ऐसे में टेस्ट सीरीज के मद्देनजर जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की बजाय इंडिया 'ए' का हिस्सा हो सकते हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने