औरैया में ATM सही से काम न करने के चलते उपभोक्ता परेशान।
औरैया // शहर में करीब ढाई दर्जन एटीएम है, इसमें एक दर्जन से ज्यादा एटीएम हमेशा खराब रहते हैं यह कब दगा दे जाएं, इसका कुछ पता नहीं। अधिकतर एटीएम में रुपये ही नहीं रहता जिस कारण उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अगर आप शहर के एटीएम के भरोसे सफर करते हैं तो ATM के भरोसे न चलें क्योंकि अक्सर यह दगा दे जाते हैं यह एटीएम कहने के लिए ही लगे हुए हैं, लेकिन यह कब दगा दे जाएं, इसका कोई भरोसा नहीं रहता स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी, सेंट्रल बैंक के एटीएम खुले तो रहते हैं लेकिन कभी कभी सभी में सर्वर न होने की समस्या उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में लोगों को रुपये निकालने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है कई बार लोगों ने इस समस्या से निस्तारण कराए जाने की मांग की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिस कारण लोगों को अभी भी जूझना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं को ऑनलाइन ही काम चलाना पड़ रहा है।
जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know