ड्रोन कैमरे से नव वर्ष के कार्यक्रम की निगरानी होगी ADM औरैया। 
औरैया // प्रदेश शासन ने नव वर्ष के कार्यक्रमों में कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण के लिए एडवाइजरी जारी की है कि कोई भी कार्यक्रम जिलाधिकारी की अनुमति के बिना नहीं होगा। ड्रोन कैमरों से सभी तरह के कार्यक्रमों की निगरानी की जाएगी ADM रेखा एस चौहान ने बताया कि नव वर्ष के कार्यक्रमों में कोविड-19 से बचाव हेतु नियमों का पालन जरूरी है किसी बंद स्थान, हॉल, कमरे में कार्यक्रम होने की स्थिति में निर्धारित क्षमता से 50 फीसदी लोग ही होने चाहिए इससे ज्यादा न हो आयोजकों को कार्यक्रम में व्यक्तियों की निर्धारित संख्या एवं मास्क धारण करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल में स्कैनिंग, हैंडवॉश एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था होनी चाहिए लोगों से अपील है कि वे नव वर्ष सार्वजनिक स्थानों पर न मनाकर घरों में मनाएं। कार्यक्रम स्थलों पर ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी की जाएगी मदिरा की दुकानों पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था रहेगी असामाजिक व आपराधिक तत्वों पर पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी रखी जाएगी होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, चौराहों व बाजारों पर भी पुलिस मुस्तैद रहेगी कोई भी व्यक्ति नियमों का पालन न करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। 

   जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
       औरैया 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने