परिवहन कार्यालय में ADM का अचानक छापा देख दलाल भाग खड़े हुए।
औरैया // मारपीट के बाद प्रशासन हरकत में आया इसी क्रम में एडीएम रेखा एस चौहान अचानक परिवहन कार्यालय जा पहुंचीं उन्हें देखकर दलालों में भगदड़ मच गई उन्होंने दलालों को पकड़ने के लिए गनर से कहा इस दौरान जो भी मिला उसका नाम पता नोट किया गया परिवहन कार्यालय में दलालों का कब्जा है बुधवार को एक युवक ने एक साथ कई लाइसेंस जारी न करने पर संभागीय निरीक्षक बलवंत सिंह के बदसलूकी की थी सरकारी प्रपत्रों को फाड़ने एवं नष्ट करने का प्रयास भी किया था। सरकारी कंप्यूटर को भी पटक दिया था। बताया जाता है कि आरोपी युवक विभाग में दलाली करता है आरआई बलवंत सिंह ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी इसके बाद एडीएम रेखा एस चौहान अचानक परिवहन कार्यालय पहुंची उन्होंने पीटीओ रेहाना बानो और आरआई बलवंत सिंह के साथ दलालों को भगाया और उन्होंने निर्देश दिए कि दोबारा दलाल फटकने न पाएँ सभी कार्य बिना दलाल के निष्पक्षता से किए जाएं उन्होंने दिबियापुर थानाध्यक्ष को निर्देश दिए कि समय समय पर गश्त करते रहें इससे दलालों की दुकान फिर से ना लग सके। प्रशासन ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई करेगा। दलालों को फटकने भी नहीं दिया जाएगा आम आदमी अपना काम निष्पक्षता से कराए अगर कोई सरकारी कर्मचारी या दलाल पैसे मांगता है तो वह आकर मुझसे शिकायत कर सकता है इसकी निगरानी पूरी तरह पुलिस करेगी परिवहन कार्यालय में दलालों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए ककोर चौकी इंचार्ज को पत्र लिख कर निगरानी को कहा गया है।
जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know